दंगा निरोधक उपकरणों का कराया अभ्यास
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_301.html
जौनपुर। पुलिस लाइन्स के परेड ग्राउंड स्थल पर शुक्रवार को दंगा निरोधक शस्त्रों,उपकरणों का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गयी, परेड के दौरान परेड की सिखलायी के बारे में डेमो देते हुये विस्तारपूर्वक बताया तथा अभ्यास कराया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में परेड में सम्मिलित सभी पुलिस कर्मियो को दंगा निरोधक शस्त्रों,उपकरणों का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार के दंगा निरोधक असलहों पम्प एक्शन गन,टियर स्मोक गन, एट्टी राइट गन एवं विभिन्न प्रकार के ग्रेनेडो को सभी के बारे में रेंज व स्थान कब कहां और कैसे फायर करना है इसके बारे में बोध कराया गया। बाद परेड पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन का भ्रमण किया गया एवं साफ सफाई हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गए । इस दौरान उन्होने पुलिस लाइन के मोटर वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया गया गाडियों के रख रखाव आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये ग। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अमिक कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस लाइन के कर्चारीगण परेड में सम्मिलित रहे।