चोर से खुलासा नहीं करवाने पर अधिवक्ता आक्रोशित नारेबाजी के साथ सीओ ऑफिस का किया घेराव
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_298.html
मछलीशहर। तहसील
परिसर से बीते सोमवार को साइकिल स्टैंड से अधिवक्ता की मोटरसाइकल चुराते
हुये रंगे हाथो पकडाये चोर से, कस्बे और तहसील परिसर से चोरी गयी कई
मोटरसाइकलो की चोरी का खुलासा नहीं करवाने पर आक्रोशित अधिवक्ताओ ने
नारेबाजी के बीच क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव किया। अधिवक्ताओ का आरोप
था कि कोतवाली पुलिस प्रयास करती तो बीते कुछ महीनों मे चोरी हुयी आधा
दर्जन मोटरसाइकलो को बरामद किया जा सकता था। जिसमें अधिवक्ता कमलेश कुमार
और पवन गुप्ता, अनुराग सिन्हा के अलावा मानिकचन्द यादव, अजयगुप्ता की गाड़ी
भी शामिल है। अधिवक्ताओ ने माॅग की कि शातिर चोर को पुलिस फिर से रिमांड
पर लेकर पूछताछ करे। अधिवक्ताओ ने आरोप लगाया कि पुलिस ने खुलासा करने मे
रूचि नहीं ली और कोरम पूरा करते हुये चालान भेज दिया। सीओ जया सान्डिलय ने
कोतवाल पन्नग भूषण ओझा को बुलाकर पूछताछ की। कोतवाल ने कहा कि समय से
न्यायालय मे पेश करने की बाध्यता के कारण विस्तृत पूछताछ नहीं की जा सकी।
बावजूद इसके पकड़े गये चोर की निशानदेही पर चोरी की एक बाइक और एक अन्य
मुलजिम को पकड़ा गया है। सीओ ने शीघ्र खुलासे का आश्वासन देकर आक्रोशित
अधिवक्ताओ को शांत किया।