किसानों को लाभ, कृषि स्नातकों को रोजगार

जौनपुर।  उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 को किसान वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है जिसमे उ.प्र. सरकार द्वारा किसानों एवं कुषि स्नातकों की उन्नति के लिए वन स्टाफ योजना को क्रियान्वित करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर एग्रीं जक्सन के बैनर तले खुलने वाले इस केन्द्र पर जहॉ एक छत के नीचे किसानों को मृदा परीक्षण के आधार पर खाद बीज दवा मिलेगी वही किराये पर लघु कृषि यन्त्र भी मुहैया कराना चाहती है वही कृषि स्नातकों की तरक्की के विषय में भी सोच रही है। कृषि विभाग द्वारा प्रयोग किये जाने वाले वन स्टाम्प में किसानों को मृदा परीक्षण की सुविधा मुहैया करायी जायेगी तथा उर्वरकों के प्रयोग की संस्तुति की जायेगी । उच्य गुणव्तता के बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, माइक्रोन्युट्रिएन्ट वर्मी कम्पोस्ट, कीटनाशक रसायन तथा जैव कीटनाशक सहित समस्त कृषि निवेशो की आपूर्ति होगी। लघु कृषि यन्त्रों को यहां किराये पर भी उपलब्ध कराया जायेगा, प्रसार सेवाओं में कृषि क्षेत्र निर्देशन का भी कार्य होगा। वन स्टाफ शाप का मालिकाना हक कृषि स्नातकों को ही मिलेगा। सरकार ने स्नातको के लिये कई सुविधा देने का भी एलान किया है।
वन स्टाफ के लिए अर्हता-वन स्टाफ शाप के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियो की अर्हता में जिले का निवासी हो तथा कृषि व्यवसाय प्रबन्धन में स्नातक की डिग्री,एवं उम्र 40 वर्ष से अधिक नहो। एस.सी.एस.टी के लिए 5 वर्ष की छुट अनुमन्य है। विकास खण्ड जलालपुर, बरसठी एवं बक्सा के अभ्यर्थियों की वरीयता दी जायेगीं।
योजना की लागत-वन स्टाफ शाप के लिए अभ्यर्थी को 50 हजार मात्र स्वयं खर्च करने होगें तथा तीन लाख 50 हजार बैकं से ऋण मिलेगा। 
अनुदान की व्यवस्था -इस योजना में कृषि स्नातकों को सरकार की ओर से खाद बीज एवं कृषि रसायनों  की बिक्री का लाइसेन्स की प्रतिपूर्ति अधिकतम 3 हजार रूपया दिया जायेगा। बैकं से प्राप्त लोन पर अनुदान 42 हजार 3 वर्षाे के प्रस्तावित कार्य हेतु दिया जायेगा। वन स्टाफ शाप परिसर का किराया पर 50 प्रतिशत माह अधिकतम 1000 की दर से 12 महीने का 12 हजार रूपया अनुदान देय होगा 
चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थियों का चयन जिलास्तरीय जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित कमेटी के द्वारा किया जायेगा । आवेदन पत्र उपनिदेशक कृषि भवन में 31 मई तक किसी भी कार्य दिवस मे जमा किया जा सकता है।

Related

news 7107454626177693690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item