मन्दिर मस्जिद में बांटा अगरबत्ती और झाड़ू
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_282.html
जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह बदलापुर शाखा के तत्वावधान में क्षेत्र के अनेक मन्दिरों एवं मस्जिदों में झाड़ू और अगरबत्ती का वितरण किया गया। सर्वप्रथम अघारेश्वर की आरती पूजन के बाद क्षेत्र के सियरा, सिगरामऊ, कस्बा बदलापुर के मन्दिरों व मस्जिदों में झाड़ू और अगरबत्ती बांटी गयी। इस अवसर पर शाखामंत्री दल सिंगार सिंह, स्वप्निल सिंह मोनू, अजय सिंह मुन्ना, अभय सिंह आदि मौजूद रहे।