बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही क्लीनिक सील
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_281.html
मछलीशहर। स्थानीय
नगर के बरईपार चौराहे पर बिना डाक्टर के नाम और रजिस्ट्रेशन के चल रही
क्लीनिक को अपर मुख्यचिकित्साधिकारी ने सील कर दिया।
अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डाॅ जयनरेश ने बताया कि एक दिन पहले जब चेतावनी
देने गये थे तब क्लीनिक संचालक डाॅक्टर विनोद यादव से मुलाकात हुयी थी।
लेकिन जब हम गुरुवार को गए तो डाॅक्टर की सीट पर कोई अन्य व्यक्ति बैठ कर
संचालित कर रहा था। कहा कि ओरिजिनल डाॅक्टर के पास बीएएमएस की डिग्री है
लेकिन मौके पर सारी एलोपैथिक दवाइयाँ बरामद हुयी है। कहा कि पैथी बदलकर
चिकित्सकीय कार्य करना भी अपराध है। इस कारण से अस्पताल को सील कर दिया
गया।