आतकंवाद विरोधी दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध मेेे बैठक सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_278.html
जौनपुर। अपरजिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी की
अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे 21 मई 2017 को पूर्वान्ह 11 बजे
(आतकंवाद विरोधी दिवस) मनाये जाने के सम्बन्ध मेेे बैठक सम्पन्न हुयी।
शासन के निर्देशानुसार आतकंविरोधी दिवस मनाने के सम्बन्ध में निम्न निर्णय
लिए गये। विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में
वाद-विवाद/चर्चा आतकंवाद एवं हिसां के खतरे के सम्बन्ध पर जिला विद्यालय
निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है। पोस्टर
और पैम्पलेट लगाने सहित मीडिया अर्थात समाचार पत्रांे, पत्र पत्रिकाओं, एवं
चैनलो के माध्यम से आतकंवाद एवं हिंसा के विरूद्व जन-जागृति लाने के लिए
दृढ और निरतंर अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया । हिसां और आतकवाद के
कुप्रभावों को प्रकाश मे लाने हेतु जन-शिक्षा कार्यक्रम के वास्ते खेलो
में, जिला क्रीडाधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी टी-शर्टाे का सवितरण
करना जिसमे हिंसा/आतकंवाद के विरोध मे आकर्षक नारे लिखे हो। स्वयंसेवी
संगठनो, सामाजिक और सांस्कृतिक निकायो को व्याख्यानों, परिचर्चाओं संगीत और
कविता पाठ कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक समारोहों के रूप मे मनाने का
निर्देश दिया। सभी सरकारी कार्यालयों,सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों,
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों मे
आतकंवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलाने का निर्देंश दिया।अपर जिलाधिकारी ने
उपस्थित अधिकारियों/स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारियों को बताया कि सकारात्मक
सोच बढाने के दिशा में कार्य करना है जिससे समाज में समरसता बनी रहे। सभी
उपजिलाधिकारी अपने तहसीलों मे भी कार्यक्रम कराये। अपर जिलाधिकारी ने सभी
अधिकारियों आम नागरिकों पत्रकार बन्धुओं से अपील किया है कि इस कार्यक्रम
को सफल बनाने मे अपना योगदान दें । शपथ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं
सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते
है कि हम सभी प्रकार के आतकंवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव
जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक, सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और
मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने की
भी शपथ लेते है।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रियकां प्रियदर्शनी, केराकत
जगदम्बा सिंह, बदलापुर सत्यप्रिय सिंह, मछलीशहर डा0 विश्राम यादव, मडियाहु
राहुल कश्यप विश्वकर्मा, डबल एओ रमाशंकर निषाद, नायब तहसीलदार अरविन्द
मिश्र, साजिद हमीद, शकील अहमद आदि उपस्थित रहे।