डेढ़ दर्जन चिकित्सक विदेश की सैर पर
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_270.html
जौनपुर। गर्मी में जहां लोगों को अनेक प्रकार के रोगों से जूझना पड़ रहा है वहीं शहर के लगभग डेढ़ दर्जन चिकित्सक परिवार सहित विदेश में मौज मस्ती करने निकल गये है। इसके कारण सैकड़ों लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। तमाम लोगों का आपरेशन भी अधर में लटका है। इन चिकित्सकांे को दवा कम्पनी अपने खर्चे पर घूमने के लिए भेजती है और एक चिकित्सक पर कई लाख रूपये का खर्च आता है। इसकी भरपाई उक्त कम्पनी के दवाये और उपकरण मरीजों को चिकित्सक लिखकर उसकी भरपायी करते है। पांच रूपये की दवायें पचास रूपये तथा पांच सौ के उपकरण पचास हजार में मरीजों को दिये जाते है। दवा एवं चिकित्सा उपकरण बनाने वाली कम्पनियां चिकित्सकों की हर सुख सुविधा का ध्यान रखती है और चिकित्सक भी अपनी तरफ से उनके उत्पाद को मनमानी दाम पर बेचने में कोई कोताही नहीं बरतते।