नगर विकास राज्यमंत्री के निरीक्षण में खुली स्वच्छता की कलई
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_265.html
जौनपुर। नगर विकास अभाव
सहायता एवं पुर्नवास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शहर के वाजिदपुर एवं
युपी सिंह कालोनी मे स्वच्छता का निरीक्षण किया। जिसमे वाजिदपुर के विनोद
जायसवाल, हरिप्रकाश शुक्ल, शिवमुरत मौर्य, दयाराम मौर्य, शशिप्रकाश शुक्ल,
रहने वाले लोगों ने बताया कि 15 दिन में सफाई की जाती है कुडा न उठाकर
उसे जला दिया जाता है मौके पर पहुंचे अधि. अधिकारी नगरपालिका स्वर्ण सिंह
ने बताया कि सफाई कर्मियों की कमी है तथा आउटसोर्सिगं से कर्मचारी तैनाती
के आदेश को विभाग ने मौखिक रूप से मना कर दिया। मंत्री ने आदेश की प्रति
उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर सफाई कर्मी शकील ने मंत्री को बताया
कि 7 गांव की सफाई करने के कारण ही प्रतिदिन सफाई नही की जा रही हैै ।युपी
सिंह कालोनी में सीवर लाइन डालने का कार्य 6 माह से कराया जा रहा है
जिसमें मौके पर उपस्थित कालोनी वासियों विनय सिंह, डा. तेजबहादुर सिंह, ने
बताया कि सीवर लाइन में गुणवत्ता का प्रयोग न करते हुए गिटटी ही नही डाली
गयी है जगह जगह खोदकर सडके छोड दी गयी है, पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक
ढंग से न करने के कारण सडको पर नाली का पानी बह रहा है कालोनी में जगह जगह
कुडे के कारण गंदगी दिखाई पडी। मंत्री ने अवर अभि. शेषनाथ के कार्य कराने
के ढंग पर नाराजगी व्यक्त किया। तथा ठेकेदार राजीव सिंह को आज ही ब्लैक
लिस्टेड करने का निर्देश दिया। अधि.अधिकारी को एक सप्ताह मे नए ठेकेदार से
कार्य कराने का निर्देश दिया। नगरवासियों से मा. मंत्री ने अनुरोध किया है
कि पालीथीन का प्रयोग न करें और सफाई पर विशेष ध्यान दें।