खून के काला कारोबार में निजी अस्पताल

 जौनपुर। जिले के नर्सिंग होम में खून का काला कारोबार बेखौफ व बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यहां प्रोफेशनल रक्तदाता से खून लेकर उसे अवैध तरीके से मरीजों को चढ़ाया जाता है। हालत यह है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ऐसे नर्सिंग होम व पैथलॉजी पर कार्रवाई नहीं कर रहा है।जिले में कई नर्सिंग होम ऐसे हैं जो मरीजों को उपचार के लिए भर्ती तो कर लेते हैं, लेकिन उनसे रुपया कमाने के लालच में मरीज को खून चढ़ाने के लिए पेशेवर लोगों व पैथलॉजी वालों से खून की आपूर्ति करके बीमार व नशेबाज का खून खरीदकर चढ़ा दिया जाता है। जिले में कई नर्सिंग होम तो ऐसे हैं, जहां प्रशिक्षित चिकित्सक के बिना ही प्रसव से लेकर बड़े ऑपरेशन कर दिए जाते हैं। पैथलॉजी के संचालक खून का भी अवैध कारोबार करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। यह लोग आर्डर मिलते ही पहले मरीज के खून का ग्रुप जांचते हैं और मजबूर, गरीब, नशेबाज का खून निकाल कर दूसरे मरीज को बेच देते हैं। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक तो संचालित है, लेकिन वहां से आपात काल वाले मरीजों, अज्ञात व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को ब्लड उपलब्ध कराया जाता है। सामान्य मरीजों को उनके तीमारदार द्वारा रक्त के बदले रक्त देने के बाद ग्रुप जांच कर रक्त उपलब्ध कराया जाता है। सीएमओ डा0 रविन्द्र कुमार का कहना है कि कहीं भी अवैध रक्त का कारोबार पाए जाने की शिकायत मिलती है, तो उसकी गोपनीय जांच कराने की व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा ऐसी पैथोलोजी की पहचान करके सूची तैयार कराई जा रही है। न्यायालय के आदेश का हर संभव पालन कराया जाएगा।

Related

news 3846705190132976024

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item