नए डीएम सर्वज्ञ राम मिश्रा ने लिया चार्ज

जौनपुर।  नवागत जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने आज अपरान्ह 4 बजे कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। तदोपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ परिचय एवं विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने शासन की प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया कि क्षेत्र का विकास एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक जनता की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करें तथा जनता से अच्छा व्यवहार भी करें। उन्होंने बताया कि चिकित्सा, शिक्षा, पेयजल, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, सड़के 15 जून तक गड्ढ़ामुक्त कराना है। अधिकारियों से अपेक्षा किया कि अपनी जिम्मेदारियों का स्वयं निर्णय लेकर ब्लाक, तहसील, जिलास्तर पर पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें। सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही रात्रि निवास करें। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यहित में कोई भी अधिकारी किसी भी समय मुझसे मुलाकात कर सकता है। इस अवसर पर सीडीओ शीतला प्रसाद, सीआरओ अमित मोहन अग्निहोत्री, सिटी मजिस्ट्रेट रत्नाकर मिश्र, कोषाधिकारी दशरथ राम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
श्री मिश्र मूलतः इलाहाबाद के निवासी हैं। इनकी शिक्षा दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है। वर्ष 1988 बैच के पी.सी.एस. अधिकारी है। ये उप जिलाधिकारी उत्तरकाशी, बांदा, चन्दौली, बनारस एवं सिटी मजिस्टेªट बनारस, ए.डी.एम. सल्तानपुर, कानपुर, वाराणसी एवं सचिव/वी.सी. वाराणसी, विशेष सचिव/निदेशक राज्य पर्यटन विकास निगम लखनऊ में कार्य कर चुके हैं।

Related

news 4062104012737462952

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item