प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लोन लेने वाले करे आवेदन
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_260.html
जौनपुर। उपायुक्त उद्योग एचपी सिहं ने बताया कि
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2017-18 के अर्न्तगत इच्छुक
अभ्यर्थियों से 2 जुन तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। इस योजना के
अर्न्तगत इच्छुक अभ्यर्थी 2 जुन तक आवेदन पत्र (पीएमइजीपी ई पोर्टल )
बेबसाइट पर आनलाइन कराकर नेट द्वारा आवेदन पत्र के साथ समस्त कागजात दो
प्रतियों में 2 जुन 2017 तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र
जौनपुर मे जमा करा दें। जिनका साक्षात्कार 5 जुन 2017 को पुर्वान्ह 11 बजे
जिला उद्योेग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जौनपुर में किया जायेगा ।