छत से युवक गिरा, वाराणसी रेफर
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_258.html
जौनपुर।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास मोहल्ला निवासी बड्डे निषाद का लगभग 19
वर्षीय पुत्र छोटू निषाद बीती रात छत से नीचे गिर गया जिससे गम्भीर रूप से
जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रात में पानी पीने के लिये उठा
कि नींद के चलते तीन मंजिला मकान से नीचे गिर गया। इससे उसके सिर पर
गम्भीर चोटें आ गयीं। क्षेत्रीय लोगों के मदद से उसे उपचार हेतु जिला
अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत चिन्ताजनक देखते हुये डाक्टरों ने
वाराणसी हेतु रेफर कर दिया।