बिजली व्यवस्था चरमराई, उपभोक्ताओं में उबाल

जौनपुर। पर्याप्त बिजली मुहैया कराए जाने का वादा कर प्रदेश सरकार बनने के बाद भी बिजली की समस्या और बदतर हो गई है। अब तो लोग इसे लाइलाज मान रहे हैं। ग्रामीण व नगर क्षेत्र में एक पखवारा से बिजली की अनियमित कटौती के चलते लोगों को गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आ भी रही है तो हर आधे घंटे पर ब्रेक डाउन ले लिया जा रहा है, जिससे लोगों की दिनचर्या पर काफी असर पड़ रहा है। इस संबंध में जब विभाग के एसडीओ से वार्ता की जाती है तो उनका एक ही सवाल होता है कि बिजली के जर्जर तारों से लगातार बिजली देना संभव नहीं है। सरकार पहले तार बदले तब जाकर पर्याप्त बिजली की बात सोची जाय। ऐसे में लोग बिजली की दुर्व्यवस्था से परेशान हैं। नागरिकों का कहना है कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ की घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है। योगी ने ग्रामीण अंचल में प्रतिदिन 18 घंटे बिजली देने की घोषणा की है। सब स्टेशन से सप्लाई दिए जाने वालों फीडरों में कहीं 18 घंटे बिजली नहीं मिल रही है। गर्मी में लोग उबल रहे हैं। बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि जब ऊपर से बिजली आती है तो सप्लाई दे दी जाती है। दिन में लोकल फाल्ट ठीक करने की वजह से बिजली नियमित नहीं मिल रही है। रात में कम से कम सात घंटे बिजली दी जाती है।पिछले पंद्रह दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती से आम उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली नहीं आने से मोबाइल भी डिस्चार्ज हो जाते है। एक पखवारे से 15 दिन से बिजली की समस्या बनी है। ग्रामीण क्षेत्रों में  अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों में रात को 11 बजते ही बिजली गुल कर दी जाती है जो दूसरे दिन ही आती है।

Related

news 998853144214947501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item