लोड नहीं बढ़ाया तो करना होगा दो गुना भुगतान
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_210.html
जौनपुर। साधारण कनेक्शन पर घर में एसी की हवा खाने वाले सतर्क हो जाए। बिजली विभाग उनसे दोगुना बिल वसूलेगा। इलेक्ट्रॉनिक मीटर घर का पूरा लोड भी बता देंगे। घरों में एसी का पता लगाने के लिए मीटर रीडरों को चैकन्ना कर दिया गया है।
एक एयर कंडीशनर लगभग ढाई किलोवॉट बिजली की खपत करता है। दरअसल एसी लगाने वालों के घरों में कम से कम चार किलोवॉट का कनेक्शन होना चाहिए। वजह, जिन घरों में एसी होगा, निश्चित तौर पर वहां विद्युत चलित अधिक ऊर्जा खपत वाले अन्य उपकरण भी इस्तेमाल होते हैं। बावजूद इसके लोगों ने एक या दो किलोवॉट क्षमता के कनेक्शन ही लिए हुए हैं। इस चोरी को जांचने के लिए विभाग के पास सीधे तौर पर कोई साधन तो नहीं, लेकिन इलेक्ट्रिक मीटर इसमें मददगार साबित हो रहे हैं। अधिकारियों की माने तो मीटर अधिक लोड को भी दर्शा देगा। उससे आवास का अधिकतम लोड पता चल जाएगा। ऐसी स्थिति में बिल तो कम आएगा लेकिन उपभोक्ता की डिमांड इकट्ठी होती चली जाएगी। फिर विभाग इस डिमांड पर जुर्माना लगाकर दोगुनी धनराशि उपभोक्ता से वसूल करेगा। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चार किलोवॉट तक के कनेक्शन पर 90 रुपये प्रति किलोवॉट हर महीने के लिए फिक्स चार्ज है। इसके साथ ही यूनिट की खपत के हिसाब से 4.40 रुपये यूनिट से 6.20 रुपये प्रति यूनिट तक चार्ज है
एक एयर कंडीशनर लगभग ढाई किलोवॉट बिजली की खपत करता है। दरअसल एसी लगाने वालों के घरों में कम से कम चार किलोवॉट का कनेक्शन होना चाहिए। वजह, जिन घरों में एसी होगा, निश्चित तौर पर वहां विद्युत चलित अधिक ऊर्जा खपत वाले अन्य उपकरण भी इस्तेमाल होते हैं। बावजूद इसके लोगों ने एक या दो किलोवॉट क्षमता के कनेक्शन ही लिए हुए हैं। इस चोरी को जांचने के लिए विभाग के पास सीधे तौर पर कोई साधन तो नहीं, लेकिन इलेक्ट्रिक मीटर इसमें मददगार साबित हो रहे हैं। अधिकारियों की माने तो मीटर अधिक लोड को भी दर्शा देगा। उससे आवास का अधिकतम लोड पता चल जाएगा। ऐसी स्थिति में बिल तो कम आएगा लेकिन उपभोक्ता की डिमांड इकट्ठी होती चली जाएगी। फिर विभाग इस डिमांड पर जुर्माना लगाकर दोगुनी धनराशि उपभोक्ता से वसूल करेगा। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चार किलोवॉट तक के कनेक्शन पर 90 रुपये प्रति किलोवॉट हर महीने के लिए फिक्स चार्ज है। इसके साथ ही यूनिट की खपत के हिसाब से 4.40 रुपये यूनिट से 6.20 रुपये प्रति यूनिट तक चार्ज है