
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी निवासी आयशा व उसकी सास रुखसाना द्वारा तीन तलाक का विरोध करने तथा प्रधानमंत्री से इसे खत्म करने की मांग की बात मीडिया में आने के वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उनके घर पर चढ़कर जान माल की धमकी दे रहे हैं । धमकी देने वालों का कहना है कि तुम लोगों की हिम्मत कैसे पड़ी तीन तलाक के खिलाफ मीडिया के समक्ष बोलने की। प्रधानमंत्री को भी अपशब्द कहा गया। यह बातें घर में डरी-सहमी बैठी आयशा ने फोन से अपने अधिवक्ता बालकृष्ण मिश्र को बताया। प्रशासन को उक्त सास बहू की सुरक्षा का प्रबन्ध करते हुए धमकाने वालों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम देना चाहिए।