पिछले दो दिनों से राम भरोसे चल रहा है जिला जौनपुर
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_202.html?m=0
जौनपुर। डीएम डॉ 0 बलकार सिंह का तबादला हो चुका जिले के दोनों एडिशनल एसपी का ट्राँसफर शासन ने शनिवार को कर दिया है इसी दिन से एसपी शैलेष कुमार पाण्डेय भी दो दिनों से छुट्टी पर है ऐसे में एक तरह से जिला राम भरोसे हो गया है। छोटे असफर ऊपर वाले की दुआएं लेकर अपना कार्य कर रहे है।
मालूम हो कि शुक्रवार को यूपी सरकार ने डीएम डॉ 0बलकार सिंह का ट्रांसफर लखनऊ मुख्यालय के लिए कर दिया , शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर कमलेश दीक्षित का तबादला बहराइच जिले के लिए और एएसपी देहात अरुण श्रीवास्तव का ट्रांसफर कानपुर देहात के लिए हो गया है। उधर एसपी शैलेष कुमार पांडेय शनिवार से दो दिनों की छुट्टी पर चले गए है। जब किसी अधिकारी का तबादला किसी गैर जनपद के लिए हो जाता है ऐसे में तबादला आदेश आने के बाद अधिकारी क्या पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर पाते है। मनोवैज्ञानिक डॉ 0 जाह्न्वी श्रीवास्तव ने बताया कि यह अधिकारी के व्यक्तित्व पर निर्भर है किसी किसी अधिकारी का यह सोच होता है कि जितना भी शेष समय बचा उस समय में अच्छा से अच्छा काम किया जाय जिससे जाने के बाद जनता याद करे लेकिन ऐसे अधिकारियो की संख्या काफी कम है। अधिकांश अधिकारी बच्चे दिनों में आधे अधूरे मन से कार्यो को अंजाम देते है। एक तरह से उसे फर्जदायगी ही माना जाता है।
अब आप खुद समझ सकते है जिला किसके भरोसे चल रहा है।
मालूम हो कि शुक्रवार को यूपी सरकार ने डीएम डॉ 0बलकार सिंह का ट्रांसफर लखनऊ मुख्यालय के लिए कर दिया , शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक शहर कमलेश दीक्षित का तबादला बहराइच जिले के लिए और एएसपी देहात अरुण श्रीवास्तव का ट्रांसफर कानपुर देहात के लिए हो गया है। उधर एसपी शैलेष कुमार पांडेय शनिवार से दो दिनों की छुट्टी पर चले गए है। जब किसी अधिकारी का तबादला किसी गैर जनपद के लिए हो जाता है ऐसे में तबादला आदेश आने के बाद अधिकारी क्या पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर पाते है। मनोवैज्ञानिक डॉ 0 जाह्न्वी श्रीवास्तव ने बताया कि यह अधिकारी के व्यक्तित्व पर निर्भर है किसी किसी अधिकारी का यह सोच होता है कि जितना भी शेष समय बचा उस समय में अच्छा से अच्छा काम किया जाय जिससे जाने के बाद जनता याद करे लेकिन ऐसे अधिकारियो की संख्या काफी कम है। अधिकांश अधिकारी बच्चे दिनों में आधे अधूरे मन से कार्यो को अंजाम देते है। एक तरह से उसे फर्जदायगी ही माना जाता है।
अब आप खुद समझ सकते है जिला किसके भरोसे चल रहा है।