बनने से अधिक जल रहे ट्रान्सफार्मर
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_200.html
जौनपुर। गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। जिले में पिछले एक महीने में विभिन्न किस्म के 500 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। जिससे विभाग को एक करोड़ से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। उधर रिपेयर से अधिक तादाद में ट्रांसफार्मर फुंकने से आपूर्ति व्यवस्था भी डगमगाई जा रही है। फुंके हुए ट्रांसफार्मरों को समय रहते बदला नहीं जा रहा है।
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली समस्या भी बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। वहीं आए दिन फुंक रहे ट्रांसफार्मर विभागीय अधिकारियों के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने से हर दिन विभाग को औसतन पांच से 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। विभागीय जानकारों की मानें तो ट्रांसफार्मर फुंकने की बड़ी वजह ओवरलोड है। जिन स्थानों पर कनेक्शन संख्या व लोड को देखते हुए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। वहां लोड से अधिक बिजली आपूर्ति लेने व कटियाबाजी के कारण ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। कहीं फाल्ट भी ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह बनते हैं। क्षतिग्रस्त लाइनों के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी घटनाएं होती हैं।
गर्मी बढ़ने के साथ बिजली समस्या भी बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां बिजली कटौती से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। वहीं आए दिन फुंक रहे ट्रांसफार्मर विभागीय अधिकारियों के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने से हर दिन विभाग को औसतन पांच से 10 लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। विभागीय जानकारों की मानें तो ट्रांसफार्मर फुंकने की बड़ी वजह ओवरलोड है। जिन स्थानों पर कनेक्शन संख्या व लोड को देखते हुए ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। वहां लोड से अधिक बिजली आपूर्ति लेने व कटियाबाजी के कारण ट्रांसफार्मर फुंक जाते हैं। कहीं फाल्ट भी ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह बनते हैं। क्षतिग्रस्त लाइनों के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने जैसी घटनाएं होती हैं।