डीजे पर डांस के दौरान बराती घराती भिड़े, आधा दर्जन घायल

खेतासराय (जौनपुर)।क्षेत्र के कलापुर गांव में गुरुवार को आयी एक बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों और घरातियों के बीच मारपीट हो गयी।जिसमें दूल्हे के भाई समेत दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गये।मारपीट के दौरान बरातियों में अफरातफरी मच गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
क्षेत्र के मवई गांव से मिश्रीलाल गुप्ता के पुत्र अरुण गुप्ता की बारात कलापुर गांव में लक्ष्मी गुप्ता के घर गयी थी।जलपान करने के बाद बरात जनवासा से द्वारपूजा के लिये प्रस्थान किया।डीजे के संगीत पर बराती नाचते गाते जा रहे थे।इस दौरान घराती पक्ष के किसी युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी।इस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये।मारपीट में दुल्हे के भाई सत्या गुप्ता, चाचा श्रीराम गुप्ता रथ संचालक मुलायम मौर्या समेत दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गये।इस दौरान रथ को भी शरारतीतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
मारपीट होते देख बरातियों में अफरातफरी मच गयी।कई बराती बिना खाना खाये मौके से भाग लिये।तभी किसी ने पुलिस के 100 नम्बर पर डायल कर दिया।थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गयी।दोनों पक्षों को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।फिर शादी की रस्म पूरी हुई।

Related

news 7175680957524790186

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item