विद्युत समस्या से प्रदेश सरकार के प्रति ग्रामीण खफा

जौनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था खराब हो जाने के कारण परेशान लोग केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार को कोसने के लिए विवश हो गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में हालत यह है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को रात जागकर बितानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों एवं उनकी माताओं को उठानी पड़ती है। रात में कई बार की कटौती से जनता पूरी तरह उब चुकी है। इस समस्या न तो क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा। जबकि आगामी जुलाई माह में होने वाले नगर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे संभावित प्रत्याशियों द्वारा जीत के बाद अच्छी सुविधा दिलाये जाने का द्वारा खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा है। तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में विद्युत की इतनी बुरी स्थिति नहीं थीजो हैं। विद्युत कटौती की समस्या के कारण रोजी रोजगार करने वाले न तो दिन में ठीक से कार्य कर पा रहे है और न ही दिन भर काम से हारे थके लोग इस भीषण गर्मी में रात में चैन से सो पा रहे हैं।  लोगों का कहना है कि जारी 18 घण्टे की विद्युत शिड्यूल के अनुसार शाम      6 बजे सुबह 6 बजे तक  तथा शेष बिजली दिन में आपूर्ति कराया जाय। 

Related

news 286342749458024986

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item