विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_180.html
जौनपुर। केराकत के विधायक दिनेश चौधरी ने गुरूवार को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान अधीक्षक वीपी दिवेदी से एन्टी स्नेक इंजेक्शन , रेविज इंजेक्शन उपलब्धता के बारे में जानकारी ली तथा आरओ मशीन के पास गन्दगी देख कर सफाई करने का निर्देश दिया । स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में साफ सफाई न होने व पेड़ पौधो के उगे होने पर उसे साफ कराने के लिए कहा। दवाओ का स्टाक चेक किया जिसमे पाया गया कि विभाग से दवाओ की कम आपूर्ति होती है। इसकी जानकारी विधायक दी गयी । विधायक ने सख्त हिदायत दिया जो मरीज आते है। उनको कोई असुविधा नही होनी चाहिए यदि शिकायत मिलेगी उस पर जरुर कार्यवाही होगी। विधायक नेें बताया कि यहां के चिकित्सक जो दवा जौनपुर से मांगते है। वह दवा इनको नही मिल पाती है। उन्होने अधीक्षक से क्या सुविधा ओर प्रदान करानी है उसकी लिस्ट माँगी और उसे प्रदेश सरकार से बात करके उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया । इसके बाद उन्होने पंचायत भवन नरहन में मस्तिष्क ज्वर ,नवकी बुखार से बचाव के टिकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया जो एक जून तक एक से 15 वर्ष तक के बच्चो को लगाया जाना है।