बच्चों के नांमाकन को लेकर जोर लगायेगें गुरूजन
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_179.html
जौनपुर। गर्मियों के अवकाश की मौज मस्ती के बाद एक बार फिर गुरुजनों को स्कूलों में बच्चों के नामांकन के लिए दौड़ लगानी होगी। ग्रीष्मावकाश के बाद एक जुलाई से स्कूलों का संचालन होते ही नामांकन के लिए विशेष जोर लगाया जाएगा। 15 जुलाई तक चलने वाले नामांकन पखवाड़ा में बच्चों की ज्यादा सहभागिता के लिए गुरुजनों को निर्देश दिए गये हैं।एक अप्रैल से शुरू हुए शैक्षिक सत्र में 30 अप्रैल तक परिषदीय स्कूलों में बच्चों को नामांकित कराने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। स्कूल चलो अभियान के बाद परीक्षाफल वितरण कर स्कूलों में गर्मियों का अवकाश कर दिया गया है। पहले चरण में संचालित हुए अभियान में स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप न होने के कारण शासन ने अब दूसरे चरण में नामांकन पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है। एक जुलाई से दोबारा खुल रहे परिषदीय स्कूलों में अगले 15 दिनों तक नामांकन पखवाड़ा मनाया जाएगा। नामांकन पखवाड़ा के दौरान सभी परिषदीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जोर शोर के साथ आयोजित किए जाएंगे। राज्य परियोजना निदेशक डॉ. वेदपति मिश्र ने इस संबंध में बीएसए को निर्देश जारी किए हैं।