निबंध प्रतियोगिता में बच्चो ने दिखाई अपनी काबिलियत
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_171.html
जौनपुर। श्री वासुदेव प्राथमिक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान गुतवन में बुधवार
को ‘धर्म एक व्यवस्था है’ विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। श्री सर्वेश्वरी समूह
द्वारा आयोजित गोष्ठी में दिये गये विषय के परिणाम के अनुसार कीर्ति
श्रीवास्तव प्रथम, विनय कुशवाहा द्वितीय व स्नेहा सिंह तृतीय आये। इस पर
तीनों को पुरस्कृत करने के अलावा 10 अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना
पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अघोर शोध संस्थान के निदेशक
डा. अशोक सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। साथ ही
उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था ही धर्म है। धर्म के अन्तर्गत माता,
पिता, गुरू के प्रति क्या धर्म है, उसको लोगों केा समझने की आवश्यकता है।
अध्यक्षता गोपाल लाल सिंह प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय एवं संचालन अश्वनी
सिंह ने किया। इस अवसर पर अमरजीत सिंह, राना प्रताप सिंह, ओम प्रकाश सिंह,
संजीव सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में शाखा मंत्री ओम प्रकाश
सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।