जांच में नहीं मिला ग्राम सभा के सदस्यों का हस्ताक्षर
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_157.html
जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने मीरपुर नगर पालिका परिषद, में स्थित विपणन केन्द्र जफराबाद, करंजाकला, धर्मापुर, सिरकोनी की जॉच अरूण कुमार, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मुख्यालय, रत्नेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक धर्मापुर, बक्शा के साथ की । जॉच के समय पाया गया कि उक्त 4 गोदाम एक ही परिसर में अवस्थित है और जफराबाद के उचितदर विक्रेताओं को खाद्यान्न की निकासी एक गोदाम से होती है तथा अन्य तीन गोदामों से करंजाकला, धर्मापुर व सिरकोनी के उचितदर विक्रेताओं को खाद्यान्न की निकासी की जाती है। प्रत्येक गोदामों से 5-5 गेहूॅ व चावल की बोरियों का वजन कराया गया, जो लगभग 50-50 किलोग्राम वजन पाया गया। विक्रेताओं द्वारा शिकायत की गयी कि गोदाम से खाद्यान्न की निकासी तौल कर नही दी जाती, बल्कि औसत के आधार पर निकासी दी जाती है। निकासी किये जा रहे उचितदर विक्रेताओं द्वारा जमा किया गया प्रमाण पत्रों की जॉच की गयी और पाया गया कि प्रमाण-पत्र उचितदर विक्रेतावार अनुरक्षित नहीं किया जाता है। जांच करने पर कतिपय प्रमाण-पत्रों मंे ग्रामसभा के प्रशासनिक समिति के सदस्यों का हस्ताक्षर नही पाया गया जो आपत्तिजनक है।