बन्दियों को तरावी पढ़ाने के लिए इमाम की व्यवस्था हो

जौनपुर। आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिेमीन की जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से बुधवार को मिला और 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में रमजान के महीन में बिजली पानी तथा सफाई जेल में बन्द मुस्लिम बन्दियों हेतु इफतार तथा तरावी पढ़ाने के लिए इमाम की व्यवस्था की मांग की गयी। उन्होने बताया कि भीषण गर्मी में अगर बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से न रही तो रोजेदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। रमजान में सांय 6 बजे से सवेरे 6 बजे तक निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करायी जाय। मुस्लिम बाहुल्य इलाकांें में आपात के लिए मोबाइल विद्युत ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था करायी जाय। रमजान माह में सफाई की उचित व्यवस्था करायी जाय तथा बिजली न रहे की दशा में जनरेटर द्वारा ट्यूबेल चलाकर पानी की सप्लाई करायी जाय। ओलन्दगज चैराहे से शाही पुल तक सड़क निर्माण के लिए खोदाई कराकर छोड़ दिया गया है। जिससे जाम की समस्या की बनी हुई है। राहगीरों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी धूल व गर्द से परेशान है। शफीउद्दीन, शहनवाज अहमद, अयाज अहमद, मंजूर अहमद, अजीम, तारिक , सत्यम, रेयाज, आमिश आदि मौजूद रहे।

Related

news 8418266062608610985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item