पूरी इंसानियत के लिए आर्दश है इमाम हुसैन
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_145.html
जौनपुर। इस्लाम धर्म के पर्वतक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के जन्म दिवस के मौके पर रविवार की रात नगर के शिया इण्टर कालेज में जश्ने विलादत का आयोजन प्रबंधक सै0 नजमुल हसन की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें शिराज ए हिन्द सहित देश के जाने माने शायरो ने इमाम की विलादत पर कलाम पेश किया।
कालेज परिसर में सबील का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरे कालेज को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शिया समुदाय के लोग एक दूसरे से मिलकर आपस में बधाई देते रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हदीसे किसा की तेलावत से हुआ। तकरीर करते हुए शिया धर्म गुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि इमाम हुसैन अ0 स0 ने इंसानो को प्रतिष्ठा व इज्जत का रास्ता दिखाया। जुल्म एवं अत्याचार के मुकाबले में पूरी मानवता को जागरूक किया जिसे सारा विश्व कभी भुला नही सकता। उन्होने कहा कि इमाम हुसैन अ0 स0 वह महान हस्ती है जिन्होने न्याय प्यार भाईचारा व बलिदान का बेजोड़ उदाहरण पेश किया है वह पूरी इंसानियत के लिए आर्दश है।
इस अवसर पर विश्व के प्रसिद्ध शायरों बेताब हल्लौरी, जफर आजमी, शरर नकवी सम्मली, इफ्हाम उतरौलवी, डा0 अलमदार नजर, हसन मीरपुरी, रौशन बनारसी, रौनक सफीपुरी, रजा उन्नावी, तनवीर जौनपुरी, एहसास जौनपुरी, सईद जौनपुरी, नफीस हल्लौरी, एहतेशाम जौनपुरी, जीशान अकबरपुरी आदि शायरों ने बारगाहे इमाम में नजराने अकीदत पेश किया। बेताव हल्लौरी की उपस्थिति श्रोताओं का आकर्षण केन्द्र बनी रही।
कालेज परिसर में सबील का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरे कालेज को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शिया समुदाय के लोग एक दूसरे से मिलकर आपस में बधाई देते रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हदीसे किसा की तेलावत से हुआ। तकरीर करते हुए शिया धर्म गुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि इमाम हुसैन अ0 स0 ने इंसानो को प्रतिष्ठा व इज्जत का रास्ता दिखाया। जुल्म एवं अत्याचार के मुकाबले में पूरी मानवता को जागरूक किया जिसे सारा विश्व कभी भुला नही सकता। उन्होने कहा कि इमाम हुसैन अ0 स0 वह महान हस्ती है जिन्होने न्याय प्यार भाईचारा व बलिदान का बेजोड़ उदाहरण पेश किया है वह पूरी इंसानियत के लिए आर्दश है।
इस अवसर पर विश्व के प्रसिद्ध शायरों बेताब हल्लौरी, जफर आजमी, शरर नकवी सम्मली, इफ्हाम उतरौलवी, डा0 अलमदार नजर, हसन मीरपुरी, रौशन बनारसी, रौनक सफीपुरी, रजा उन्नावी, तनवीर जौनपुरी, एहसास जौनपुरी, सईद जौनपुरी, नफीस हल्लौरी, एहतेशाम जौनपुरी, जीशान अकबरपुरी आदि शायरों ने बारगाहे इमाम में नजराने अकीदत पेश किया। बेताव हल्लौरी की उपस्थिति श्रोताओं का आकर्षण केन्द्र बनी रही।
इस मौके पर शिया ट्रस्टी कमेटी के सचिव श्री
सै0 मो0 हसन तनवीर, ट्रस्टी सदस्य श्री सै0 अब्बास हैदर, श्री अजीज हैदर
हेलाल, श्री मेहदी ताविश, श्री फैसल हसन तबरेज, अजादारी कांउसिल के अध्यक्ष
श्री सै0 मो0 हसन नसीम, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ हसनैन कमर दीपू,
श्री कमर जौनपुरी, श्री मुजम्मिल हुसैन, श्री मो0 रजा खां, श्री मो0
मुस्लिम हीरा, श्री मो0 आजम खां, श्री डा0 जमाल हैदर, श्री सै0 जफर सईद
आरिज, श्री ऐजाज मेंहदी, श्री मो0 अहमद असलम, श्री जाकिर वास्ती, श्री
जुहैब हसन, श्री डा0 हाशिम मोअज्जम, श्री वी0एन0 पाण्डेय, श्री अन्सार
हुसैन आदि के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम
का संचालन अनीस जायसी ने किया।
अन्त
में प्रधानाचार्य डॉ. अलमदार नजर ने आये हुए लोगों का आभार प्रकट किया तथा
कार्यक्रम के समापन की घोषण की। कार्यक्रम के समापन पर आये हुए सभी
श्रद्धालुओं ने नजे मौला का खाना खाया।