जेसीआई चेतना ने आयोजित की महिला उद्योग प्रशिक्षण कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_133.html
जौनपुर।
जेसीआई चेतना द्वारा नगर के ओलन्दगंज में स्थित एक पार्लर में जेसी व नॉन
जेसी महिलाओं को स्किन एण्ड हेयर केयरिंग का प्रशिक्षण दिया गया। यह
प्रशिक्षण ट्रेनर शिवांगी द्वारा दिया गया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष जेसी
नीतू गुप्ता ने बताया कि गर्मियों में स्किन एण्ड हेयर प्रशिक्षण से
महिलाएं अपना स्वयं का उद्योग कर सकती हैं। इसी क्रम में जेसी चारू शर्मा
ने बताया कि कम शिक्षित महिलाएं भी इस प्रशिक्षण से अपनी जीविका चलाने हेतु
समर्थ बनें। कोषाध्यक्ष कल्पना केसरवानी ने बताया कि महिलाओं के उज्ज्वल
भविष्य हेतु संस्था हमेशा प्रयासरत रहती है। अन्त में कार्यक्रम संयोजक
जेसी रीता कश्यप ने आये समस्त अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मेघना
रस्तोगी, सुधा बैंकर, पूनम गुप्ता, ज्योति जायसवाल, ममता गुप्ता, प्रतिमा
गुप्ता, संचिता बैंकर, ऋचा गुप्ता, किरन सेठ, प्रतिमा मौजूद रहे।