लेखनी दिलाती है गरीबों को न्याय: गिरीश यादव
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_116.html
जौनपुर। प्रदेश के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द यादव ने कहा है कि पत्रकारिता का समाज में विशेष महत्व है। पत्रकारिता को निर्भीकता एवं समाज सेवा के रूप में जाना जाता है। गरीब की गुहार जब शासन प्रशासन में नहीं सुनी जाती तो उसे लेखनी के माध्यम से न्याय मिलता है। पत्रकारिता को व्यावसायिकता से बचाते हुए स्वच्छ रखने की जरूरत है। वे गुरूवार को पत्रकार भवन में स्वराज-ए- पूर्वान्चल हिन्दी साप्ताहिक के दसवें वर्षगांठ के अवसर पर पत्रकारिता के महत्व विषय पर आयोजित गोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने बिजली व्यवस्था के बारे में कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरों में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घण्टे में जले ट्रान्सफार्मर लगवाने की व्यवस्था किया है जबकि पहले जले ट्रान्सफार्मर को बदलवाने के लिए लोगों को चन्दालगाकर ले जाना पड़ता था। अब विभाग इसके लिए तत्पर है। विशिष्ट अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बड़े अखबार और इलेक्ट्रानिक मीडिया में पूजीपति व्यवस्था हावी है। पत्रकारिता जनसेवा के भाव से होनी चाहिए लेकिन आज मीडिया जनता के प्रति शासन प्रशासन के प्रति ज्यादा जबाबदेह है। ऐसी सोच बदलनी होगी। जितने भी राजनेता घोटाले में जेल गये उसमें मीडिया की भूमिका रही है। न्याय पालिका और चैथे स्तंभ को ही जनता विश्वसनीय मान रही है। कानून विद डा0 पीसी विश्वकर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रानिक व प्रिण्ट मीडिया एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी नहीं बल्कि पूरक है। पत्रकारिता में पारदर्शिता , निष्पक्षता कायम होनी चाहिए। पीत पत्रकारिता से बचनी चाहिए। कुंवर यशवन्त सिंह ने कहा कि पत्रकारों को निर्भीक लेखनी का प्रयोग करना चाहिए। शासन प्रशासन की खांमियों तथा गरीबों की पीड़ा को उजागर करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पादक कैलाश नाथ तथा संचालन सुशील वर्मा ने किया। अतिथियों ने पत्र के नये अंक का विमोचन किया। कार्यक्रम आयोजक एवं पत्र के सम्पादक यादवेन्द्र दत्त दुबे मनोज ने आगन्तुकों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिवक्ता, शिक्षक तथा समाजसेवी मौजूद रहे।