मस्तिष्क ज्वर टीकाकरण अभियान का गिरीश यादव ने किया उद्घाटन

जौनपुर।  विशेष जे. ई. (मस्तिष्क ज्वर) टीकाकरण अभियान का उद्घाटन   नगर विकास अभाव सहायता एवं पुर्नवास  राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाधिकारी सवर्ज्ञराम मिश्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय मतापुर  नगर क्षेत्र पर प्रातः 10ः45 बजे किया गया। . मंत्री ने बताया कि इस जापानी बुखार का उल्लेख मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में सर्वप्रथम उठाकर भारत सरकार का ध्यान आकृष्ट किया था। आज इस बिमारी को पुरी तरह से हटाने के लिए प्रदेश के सभी जिले एवं पीएचसी/सीएचसी पर किया गया है। उन्होने सभी छुटे हुए 1 से 15 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण कराने का निर्देश स्वास्थय विभाग को दिया। आज अतिथियों के सामने लगभग 53 बच्चों का टीकाकरण किया गया। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने निर्देशित किया कि सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण किया जाय चाहे उनका नाम सूची में हो या नहो। उन्होने  अपील किया है कि 1 से 15 वर्ष तक के बच्चों को जे.ई. वैक्सीन का टीकाकरण कराकर अभियान को सफल बनाने मे सभी लोग सहयोग करें। जिलाधिकारी ने तीसरे दिन टीकारण प्रगति अभियान की रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए.के.निगम ने बताया कि जनपद मे 25 मई 2017 से 11 जून 2017 तक विशेष जे. ई. (मस्तिष्क ज्वर) टीकाकरण अभियान संचालित होना है। इस अवसर पर बीएसए. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीएम. सत्यव्रत ़ित्रपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामप्यारे, डा. ऐके कुशवाहा, डा. आरके सिंह आदि उपस्थित रहे।
                        -------

Related

news 549097113434537391

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item