बाल श्रम उन्मुलन में 78 बच्चे बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/05/78.html
25 को चाइल्ड लाइन व 53 को परिजनो को किया सुपुर्द
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में बाल श्रम उन्मुलन अभियान चलाया गया। इस अभियान मंे जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारियों ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। अभियान मंे चाइल्ड लाइन के अधिकारीगण बरामद बच्चों को उनके परिवार से मिलाने कार्य किया गया। बाल श्रम उन्मुलन अभियान सफल रहा। तथा अभियान पर छापेमारी करते हुए थाना कोतवाली शहर ने 12, कोतवाली कटरा ने 12, थाना विन्ध्याचल ने 4, कोतवाली देहात ने 7, थाना कछवंा ने 2, थाना पड़री ने 1, थाना लालगंज ने 4, थाना हलिया ने 3, थाना चुनार ने 5, थाना अदलहाट ने 19, थाना जमालपुर ने 2, थाना अहरौरा ने 3, मड़िहान ने 4 बाल श्रमिको को मुक्त कराया। बरामद 78 बच्चों में 25 चाइल्ड लाइन को व 53 उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में बाल श्रम उन्मुलन अभियान चलाया गया। इस अभियान मंे जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं चैकी प्रभारियों ने पूरे मनोयोग से प्रतिभाग किया। अभियान मंे चाइल्ड लाइन के अधिकारीगण बरामद बच्चों को उनके परिवार से मिलाने कार्य किया गया। बाल श्रम उन्मुलन अभियान सफल रहा। तथा अभियान पर छापेमारी करते हुए थाना कोतवाली शहर ने 12, कोतवाली कटरा ने 12, थाना विन्ध्याचल ने 4, कोतवाली देहात ने 7, थाना कछवंा ने 2, थाना पड़री ने 1, थाना लालगंज ने 4, थाना हलिया ने 3, थाना चुनार ने 5, थाना अदलहाट ने 19, थाना जमालपुर ने 2, थाना अहरौरा ने 3, मड़िहान ने 4 बाल श्रमिको को मुक्त कराया। बरामद 78 बच्चों में 25 चाइल्ड लाइन को व 53 उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।