बदमाशो ने दी पुलिस को खुली चुनौती, दिन दहाड़े लूटा एक लाख 70 हजार
https://www.shirazehind.com/2017/05/70_26.html
जौनपुर । दिन दहाड़े हौसला बुलंद बदमाशो ने नगर के जोगियापुर मोहल्ले में नये पुल के पास से एक व्यक्ति से एक लाख 70 हजार रूपये लूटकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लाईनबाजार थाना और कोतवाली पुलिस ने बदमाशो का पिछा करके पकड़ना तो दूर की बात सीमा विवाद को लेकर आपस में टकराती देखी गयी। फिलहाल उच्चाधिकारियो के आदेश पर नगर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे शराब का सेल्स मैन कम्पनी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था जैसे ही वह जोगियापुर मोहल्ले के नये पुल के पास पहुंचा था पीछे से आये बदमाशो ने तमंचे के बल पर रूपयो से भरा पैसा लेकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट से नगर कोतवाली और लाईनबाजार थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर इन दोनो थाने के पुलिस के अलावा सीओ सिटी, क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस दरम्यान लाईनबाजार थाने की पुलिस यह वारदात कोतवाली इलाके होना बता रही थी उधर कोतवाली पुलिस घटना स्थल लाईनबाजार थाने में बता रही थी। इस बात को लेकर काफी देर तक दोनो थाने के बीच किच किच होती रही। फिलहाल उच्चाधिकारियो के आदेश पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। उधर सूत्रो की माने तो यह इलाका लाईनबाजार में ही पड़ता है क्यो कि नये पुल के ऊपर प्राईवेट बस अड्डे पर लगने वाले वाहनो से ली जाने वाली अवैध रूप से सुविधा शुल्क लाईनबाजार के खाते में जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे शराब का सेल्स मैन कम्पनी का पैसा लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था जैसे ही वह जोगियापुर मोहल्ले के नये पुल के पास पहुंचा था पीछे से आये बदमाशो ने तमंचे के बल पर रूपयो से भरा पैसा लेकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट से नगर कोतवाली और लाईनबाजार थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर इन दोनो थाने के पुलिस के अलावा सीओ सिटी, क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस दरम्यान लाईनबाजार थाने की पुलिस यह वारदात कोतवाली इलाके होना बता रही थी उधर कोतवाली पुलिस घटना स्थल लाईनबाजार थाने में बता रही थी। इस बात को लेकर काफी देर तक दोनो थाने के बीच किच किच होती रही। फिलहाल उच्चाधिकारियो के आदेश पर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया। उधर सूत्रो की माने तो यह इलाका लाईनबाजार में ही पड़ता है क्यो कि नये पुल के ऊपर प्राईवेट बस अड्डे पर लगने वाले वाहनो से ली जाने वाली अवैध रूप से सुविधा शुल्क लाईनबाजार के खाते में जाता है।