कई चरणों में होगा निकाय चुनाव , 7 जुलाई तक वोटिंग कराने की तैयारी : एस के अग्रवाल
https://www.shirazehind.com/2017/05/7.html
वाराणसी। काशी में मंगलवार को मिर्जापुर, आजमगढ़ और वाराणसी में
निकाय चुनाव से सम्बंधित और कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक
में तीनों मंडल के अधिकारी के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल,
एजीडी लॉ एंड ऍन आर्डर आदित्य मिश्रा शामिल हुए। राज्य निर्वाचन आयुक्त
एस के अग्रवाल ने कहा कि निकाय चुनाव कई चरणों में होगा, लेकिन उन्होंने जून
के पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी होगी और हमारी पूरी कोशिश है की 7 जुलाई
तक वोटिंग संपन्न करा लिए जाए और एक या दो दिन के अंदर मतगड़ना भी पूरी कर
ली जाएगी। वाराणसी में एम-2 लेटेस्ट ईवीएम से चुनाव होंगे, बाकी
नगरपालिकाओं में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। ईवीएम पर उठे सवालों पर कहा,
कुछ साबित नहीं हुआ है, ये सिर्फ आरोप लगाने तक सीमित है।