33वॉ वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस व भव्य श्रृंगारोत्सव सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2017/05/33.html
जौनपुर।
नगर के सिटी स्टेशन रेलवे फाटक मड़ियाहूँ पड़ाव के निकट स्थित मां
आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 33 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस एवं
भव्य श्रंगारोत्सव शुक्रवार को सायंकाल बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके
पर मां काली का भव्य श्रंृगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया।
जिसमें मां का रुप अलौकिक दिखाई दे रहा था। मां काली के दर्शन हेतु सुबह से
लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों को ताता लगा रहा। सांय मन्दिर पर हवन पूजनल
एवं पूर्णाहूति में श्रृ(ालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर
के प्रबन्धक/ पुजारी भगवती सिंह वागिस ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया
कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। मां भक्तों के दुर्भाग्य का
विनायश कर सौभाग्य का उदय कर देती है। पूर्ण श्रृ(ांजली अटल पूजन-अर्चन व
नाम स्मरण भक्तों के जीवन प्रशान्त व वैभव शक्ति बढ़ा देता है अतः काली परम
करुणामयी एवं महाकल्याणी है। कलयुग में मां काली श्रृंगार पर दर्शन करने से
भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मन्दिर के प्रबन्धक वागीश जी ने सम्मानित किया।
भक्ति जागरण से देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एव बम बम बोल रहा है काशी गीत गाकर लोगों का मन्त्रमुग्ध कर दिया। एक्टर व गायक जीतेन्द्र झां ने गजवे रुप सुहावा लागे काली माई व भरी अचरा व पचरा गीत पर दर्शक थिरकने लगे एवं गायक जुबेर खांन ने एक से एक कौवाली गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। जस्ट झांस के कृष्णा मिश्रा ने मां की एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाहि लुटी।
इस मौके पर अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, अजित सोनी, विक्रम गुप्ता, अमित निगम, सुरेन्द्र सिंह, सन्तोष चतुवेर्दी, राहुल सिंह सोलंकी, अतुल सिंह रामपाल विश्वकर्मा एवं जीतेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहें।
दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मन्दिर के प्रबन्धक वागीश जी ने सम्मानित किया।
भक्ति जागरण से देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एव बम बम बोल रहा है काशी गीत गाकर लोगों का मन्त्रमुग्ध कर दिया। एक्टर व गायक जीतेन्द्र झां ने गजवे रुप सुहावा लागे काली माई व भरी अचरा व पचरा गीत पर दर्शक थिरकने लगे एवं गायक जुबेर खांन ने एक से एक कौवाली गीत गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। जस्ट झांस के कृष्णा मिश्रा ने मां की एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाहि लुटी।
इस मौके पर अजय त्रिपाठी, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, अजित सोनी, विक्रम गुप्ता, अमित निगम, सुरेन्द्र सिंह, सन्तोष चतुवेर्दी, राहुल सिंह सोलंकी, अतुल सिंह रामपाल विश्वकर्मा एवं जीतेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहें।
