30 मई को खुली रहेंगी मेडिकल स्टोरः एसोसिएशन

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक जहांगीराबाद में हुई जहां केन्द्र सरकार द्वारा दवाओं पर लगाये गये जीएसटी पर चर्चा हुई। इस मौके पर चेयरमैन महेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दवाओं का उपयोग कष्ट निवारण एवं रोग मुक्ति के लिये होता है। सचिव राजेन्द्र निगम ने मांग किया कि सभी प्रकार की दवाओं को पूर्णतः जीएसटी मुक्त रखा जाय। अध्यक्ष राजय यादव ने कहा कि दवाओं पर टैक्स लगने से आमजन के लिये सस्ती दवाएं सिर्फ दिवास्वप्न बनकर रह जायेंगी। संयोजक दिलीप गुप्ता ने बताया कि एक तथाकथित संगठन द्वारा आगामी 30 मई को दवा व्यवसाय बंद करने का आह्वान किया गया है जिसका हमारा संगठन विरोध करता है। अन्त में सचिव राजेन्द्र निगम ने बताया कि उनके संगठन का एक दल जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक से मिलकर 30 मई को खुलने वाली दुकानों की सुरक्षा की मांग करेगा। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद जायसवाल एवं संचालन लल्लन यादव ने किया। इस अवसर पर अमित मौर्य, इरफान अहमद, सुनील चौरसिया, सुबाष मौर्या, सुनील श्रीवास्तव, संतोष मौर्या, धु्रव जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 4729324906103346099

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item