24 मई को लगेगा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैम्प

जौनपुर। फुटकर खाद्य व्यापारियों के लिए लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कैम्प 24 मई को सुबह 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक टाउन हाल के मैदान में लगाया जायेगा। सभी ठेला, खुमचा, पटरी एवं फेरी के व्यापारियों के लिए यह कैम्प लगाया जायेगा जिन्हें विभाग आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बहुत दिनों से अत्यन्त छोटे स्तर के खाद्य कारोबारियों द्वारा यह मांग प्रशासन से की जाती रही है। व्यापार मण्डल कल्याण समिति नगर जौनपुर की युवा शाखा के अध्यक्ष सौरभ साहू ने यह कैम्प अपने सहयोगियों के माध्यम से लगाने की व्यवस्था की है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कलेक्ट्री कचहरी, जौनपुर के अभिहीत अधिकारी द्वारा सुबह 10 बजे कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ किया जायेगा। लाइसेंस का एक साल का सरकारी शुल्क 100 रूपया भारतीय स्टेट बैंक में व्यापारी द्वारा जमा किया जायेगा। इसके साथ ही आधार कार्ड की फोटो कॉपी, एक अदद व्यापारी की फोटो भी आवेदन के साथ लगायी जायेगी। तत्पश्चात् इन्टरनेट पर विभाग को प्रार्थना-पत्र भेजा जायेगा। कैम्प का समापन शाम 5 बजे व्यापार मण्डल कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष जावेद अजीम द्वारा किया जायेगा।

Related

news 7096193069172142079

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item