21 सौ हेक्टेयर क्षेत्रफल मे होगा धान का प्रदर्शन

जौनपुर।  कृषि विभाग शासन की मंशानुरूप किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए जिले के 21 विकास खण्डों मे से प्रत्येक ब्लाक मे 100 - 100 हे0 क्षे0 मे धान का प्रदर्शन करायेगा। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन , प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना एवं आत्मा योजनान्तर्गत कराये जायेगे। चयनित किसानों को कम लागत मे अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो को प्रदर्शनों , प्रशिक्षणों व प्रौधोगिकी के मार्फत किसानों को लाभ पहुँचाया जाएगा।
कृषि तकनीकी सहायक व प्रभारी विषय वस्तु विशेषज्ञ डा0 रमेश चंद्र यादव  ने बताया है कि जिले मे कुल 1100कु0 धान का बीज मगाने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमे से 475 कु0 बीज आ चुका है जिसे सभी 21 राजकीय बीज भण्डारों पर भेज दिया गया है । जिसमे मालवीय सुगन्धा 105 , धान 2064 व स्वर्ण सब 1 का बीज है। सभी प्रजातियों पर 14 रु0 प्रति किग्रा0 अनुदान है । 400 कु0 दैचा बीज भी उपलब्ध है । किसान अपने राजकीय बीज भण्डार से धान का बीज एवं हरी खाद के लिए डैचा का बीज पूरा मूल्य दे कर प्राप्त कर सकते है । अनुदान की धनराशि सीधे खाते मे भेज दी जायेगी।

Related

news 5293822037762166649

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item