चोरी के सामानो के साथ 10 चोर गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/05/10_20.html?m=0
जौनपुर। पुलिस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक और उस पर लदे सामानो को चोरी करने वाले एक गिरोफ का पर्दाफास करके दस बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशो के पास भारी मात्रा में चोरी के सामान एक ट्रक और एक स्कार्पियों बरामद किया है।
जौनपुर पुलिस की चंगुल में फसे ये लोग देखने में सामान्य नागरिक लग रहे लेकिन इनका काम बहुत ही घटिया है। पुलिस के अनुसार ये लोग अपने एक ट्रक और स्कार्पियो गाड़ी पर फर्जी नम्बर लगाकर टहलते रहते है। सुनसान इलाके में खड़ी ट्रको के पहिये बैट्री व उस पर लदे सामानो को चारी करते है इसके अलाव सड़क के किनारे विल्डिगं मेटैरियल की दुकानो से लोहे की सरिया सिमंेट चुराकर बेचने का काम करते है। आये दिन हो रही चोरियो को रोकने और अपराधियो को पकड़ने के लिए एसपी ने टीन टीमें गठित किया था। कल रात मुखवीर की सूचना पर तीनो टीमो ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नईगंज रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी करके एक ट्रक पर लदा चोरी का सामान और स्कार्पियों में बैठे आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
जौनपुर पुलिस की चंगुल में फसे ये लोग देखने में सामान्य नागरिक लग रहे लेकिन इनका काम बहुत ही घटिया है। पुलिस के अनुसार ये लोग अपने एक ट्रक और स्कार्पियो गाड़ी पर फर्जी नम्बर लगाकर टहलते रहते है। सुनसान इलाके में खड़ी ट्रको के पहिये बैट्री व उस पर लदे सामानो को चारी करते है इसके अलाव सड़क के किनारे विल्डिगं मेटैरियल की दुकानो से लोहे की सरिया सिमंेट चुराकर बेचने का काम करते है। आये दिन हो रही चोरियो को रोकने और अपराधियो को पकड़ने के लिए एसपी ने टीन टीमें गठित किया था। कल रात मुखवीर की सूचना पर तीनो टीमो ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नईगंज रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी करके एक ट्रक पर लदा चोरी का सामान और स्कार्पियों में बैठे आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1.
तेजबहादुर यादव पुत्र विनोद यादव ग्राम
नईबाजार नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर ।
2.
मो0 सादिक पुत्र मो0 सलीम ग्राम फूलपुर
मदारपुर थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
3.
रोहित पुत्र मोतीलाल यादव ग्राम नईबाजार थाना
कोतवाली जौनपुर ।
4.
नागेंन्द्र कुमार पुत्र रामाशंकर यादव ग्राम
साहीनपुर पकडी थाना बक्शा जौनपुर ।
5.
शनि यादव उर्फ बेचू पुत्र धर्मेन्द्र यादव
ग्राम नईबाजार नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर ।
6.
पंकज यादव पत्र अमर सिंह यादव ग्राम नईबाजार
नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर ।
7.
मोनू यादव पुत्र दलसिंगार यादव ग्राम कलीचाबाद
थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
8.
गौरव यादव उर्फ गोरख यादव पुत्र विनोद यादव
ग्राम नईबाजार नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर ।
9.
सलमान पुत्र मो0 रफीक ग्राम नईगंज थाना
कोतवाली जौनपुर ।
10.
त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव ग्राम
नईबाजार नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर ।
ट्रक से हुई बरामदगी का विवरण
1.
1 अदद ट्रक UP 62 T 0786, चे0नं0 – 426031FR2012860
2.
1 अदद स्कार्पियों MH 01 VA 2080, चे0नं0 MAITAZBSC62B65980
3.
55
अदद सीमेंट की चादर 10 फुट
4.
19 अदद बैट्री
5.
09 अदद इनवर्टर
6.
07 अदद स्टेपलाइजर
7.
6 अदद प्रेसर जग बडा व 1 प्रेसर जग छोटा
8.
3 अदद लोहे की गिलटी
9.
5 अदद लोहा प्लेट
10.
2 अदद बटरा 20,10 किलोग्राम
11.
1 अदद आरी लोहा काटने वाली
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्य
1. शशिभूषण राय प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार
मय हमराही आरक्षीगण ।
2. शशिचन्द्र चौधरी स्वाट प्रभारी मय टीम ।
3. विश्वनाथ यादव थानाध्यक्ष सिकरारा मय
हमराही आरक्षीगण ।
4. अनिल सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक मय हमराही
आरक्षीगण ।
5.
का0 रामकृत यादव, का0 ओ0पी0 जायसवाल, का0 अमित
सिंह, का0 अनिरुद्ध सुवन, का0 जयशील तिवारी, का0 प्रदीप यादव, का0 अजय जायसवाल,
का0 जितेन्द्र सिंह, का0 जयदेव मौर्या स्वाट/सर्विलांस टीम जौनपुर ।