डायबिटीज रोग के प्रति रहे सावधान: डा0 वी एस उपाध्याय
https://www.shirazehind.com/2017/05/0_24.html
जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया जिसमे 153 मरीज़ो की शुगर जांच की गई। तथा डायबिटीज के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
संस्था अध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। मरीज़ो की जांच वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ वी. एस. उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर डा वी एस उपाध्याय ने कहा कि डायबिटीज के मरीजो की संख्या हमारे देश मे निरन्तर बहुत तेजी से बढती जा रही है। इसलिए शुगर का सेवन बहुत कम करे। डायबिटीज के रोगी के ब्लड मे ग्लूकोज़ का स्तर बहुत अधिक या बहुत कम हो जाता है। इसलिए डायबिटीज के प्रति सावधान रहे तथा ब्लड मे ग्लूकोज के स्तर को संतुलित रखे। आगे डा उपाध्याय ने बताया कि हाइपोग्लायसीमिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमे रक्त मे ग्लूकोज का स्तर असामान्य रूप से बहुत कम यानी सामान्यतया 70 mg से भी कम हो जाता है। यह निश्चित करने के लिए कि आपको हाइपोग्लायसीमिया का दौरा पड़ा है या नही, हो सके तो अपने रक्त मे ग्लूकोज के स्तर की जांच करे। हाइपोग्लायसीमिया का तीव्र दौरा पड़ने के कारण दुर्घटना, चोट, कोमा, और मृत्यु का जोखिम हो सकता है। हाइपोग्लायसीमिया का दौरा निम्न कारणो से पड़ सकता है जैसे बिना कुछ खाए-पिए अधिक शारीरिक श्रम करने से, कुछ दवाओ से, बहुत अधिक मात्रा मे शराब का सेवन, व यदि आप जरूरत से अधिक इंस्युलिन की खुराक लेते है तो रक्त मे ग्लूकोज का स्तर कम हो सकता है।अतः हाइपोग्लायसीमिया को तुरन्त उपचार की जरूरत होती है। स्वस्थ्य रहने व लम्बी आयु के लिए नियमित व्यायाम करे एव अपनी डायबिटीज की जांच करते रहे।
इस अवसर पर सै0 मोहम्मद मुस्तफा, शकील अहमद, रवि श्रीवास्तव, डा क्षितिज शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, सुभाष यादव, सुरेश कुमार, अवधेश मौर्य, महेन्द्र नाथ सेठ अरूण त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।