नवनिर्वाचित डि0 गवर्नर, वाईस डि0 गवर्नर हुए सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2017/05/0-0.html?m=0
जौनपुर। लायन्स संगठन द्वारा अभिनन्दन व सम्मान समारोह रात्रि मे होटल रिवर व्यू मे
सम्पन्न हुआ। जिसमे लायन्स क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321 ई के
नवनिर्वाचित डि0 गवर्नर कुंवर बी एम सिहं, वाईस डि0 गवर्नर द्वितीय डा
क्षितिज शर्मा व वाइस डि0 गवर्नर प्रथम प्रभात चतुर्वेदी को लायन्स
पदाधिकारियो ने फूल मालाओ से लाद दिया तथा स्मृति चिन्ह ने देकर सम्मानित
किया।
ध्वज वंदना प्रियंका गुप्ता ने किया। आये हुए अतिथियो का स्वागत संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने किया। राजेन्द्र खत्री, मनीष गुप्ता, रूपेश जायसवाल ने क्रमशः डि0 गवर्नर व वाईस डि गवर्नर का परिचय पढा।
इस अवसर पर इलाहाबाद से आए डि गवर्नर कुंवर बी एम सिह ने कहा कि लायन्स इन्टरनेशनल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस लिए हम सभी लायन्स की जिम्मेदारी है कि इस वर्ष विशेष रूप से अत्यधिक सेवा कार्य करे। रेनूकूट से आए वाइस डि गवर्नर प्रथम प्रभात चतुर्वेदी कार्यक्रम देख बहुत गदगद रहे तथा सराहना करते हुए कहा कि लायन्स सदैव ही समाज सेवा कार्यो मे आगे रहता है। वाइस डि गवर्नर द्वितीय डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि सही समय व आवश्यकता के अनुसार ही सेवा कार्य करना चाहिए जिससे समाज को सेवा पहुंचाते हुए प्रभावित किया जा सके।
संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया आभार सुरेन्द्र प्रधान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, अजय आनन्द, डा राजश्री नायर, प्रतिमा सिह, शकील अहमद, डा जी सी सिह, संतोष साहू बच्चा, रूपेश जायसवाल, अशोक भाटिया, डा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अरविंद बैंकर, सुधाकर मौर्य, रजत सोनी, त्रिपुण्ड भास्कर, पवन जायसवाल, गणेश गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, संध्या रानी श्रीवास्तव, गणेश साहू, संजय श्रीवास्तव, संतोष साहू, नीरज शाह महेन्द्र सेठ, विनोद कुशवाहा, सुधा मौर्य, प्रतिमा गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, हसनैन कमर दीपू, अरूण त्रिपाठी, ईश्वर चन्द्र मोदनवाल, डा एम एम वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, सहित लायन्स मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन व लायन्स शाहगंज स्टार के सदस्य उपस्थित रहे।
ध्वज वंदना प्रियंका गुप्ता ने किया। आये हुए अतिथियो का स्वागत संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने किया। राजेन्द्र खत्री, मनीष गुप्ता, रूपेश जायसवाल ने क्रमशः डि0 गवर्नर व वाईस डि गवर्नर का परिचय पढा।
इस अवसर पर इलाहाबाद से आए डि गवर्नर कुंवर बी एम सिह ने कहा कि लायन्स इन्टरनेशनल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इस लिए हम सभी लायन्स की जिम्मेदारी है कि इस वर्ष विशेष रूप से अत्यधिक सेवा कार्य करे। रेनूकूट से आए वाइस डि गवर्नर प्रथम प्रभात चतुर्वेदी कार्यक्रम देख बहुत गदगद रहे तथा सराहना करते हुए कहा कि लायन्स सदैव ही समाज सेवा कार्यो मे आगे रहता है। वाइस डि गवर्नर द्वितीय डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि सही समय व आवश्यकता के अनुसार ही सेवा कार्य करना चाहिए जिससे समाज को सेवा पहुंचाते हुए प्रभावित किया जा सके।
संचालन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया आभार सुरेन्द्र प्रधान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, अजय आनन्द, डा राजश्री नायर, प्रतिमा सिह, शकील अहमद, डा जी सी सिह, संतोष साहू बच्चा, रूपेश जायसवाल, अशोक भाटिया, डा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अरविंद बैंकर, सुधाकर मौर्य, रजत सोनी, त्रिपुण्ड भास्कर, पवन जायसवाल, गणेश गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, संध्या रानी श्रीवास्तव, गणेश साहू, संजय श्रीवास्तव, संतोष साहू, नीरज शाह महेन्द्र सेठ, विनोद कुशवाहा, सुधा मौर्य, प्रतिमा गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, हसनैन कमर दीपू, अरूण त्रिपाठी, ईश्वर चन्द्र मोदनवाल, डा एम एम वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, सहित लायन्स मेन, लायन्स गोमती, लायन्स सूरज, लायन्स पवन व लायन्स शाहगंज स्टार के सदस्य उपस्थित रहे।