जेसीआई चेतना की जूनियर शाखा ने किया श्रमदान
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_96.html
जौनपुर।
जेसीआई चेतना के तत्वावधान में संस्था की जूनियर शाखा द्वारा मिशन क्लीनेस
अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम जूनियर शाखा की अध्यक्ष
सुष्टि गुप्ता के नेतृत्व में नवदुर्गा शिव मन्दिर नखास विसर्जन घाट पर हुआ
जहां लोगों ने श्रमदान करके सफाई किया। इसको देखकर वहां उपस्थित लोगों ने
भी अपनी सहभागिता निभायी। इस मौके पर जेसीआई चेतना की अध्यक्ष जेसी नीतू
गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
के आह्वान पर जेसीआई परिवार स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऐसा कार्यक्रम करता
रहता है। बच्चों द्वारा इस अभियान से हमारा संदेश मिशन क्लीनेस का है।
कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी चारू शर्मा ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम
संयोजक शिवानी कश्यप, जेसीआई चेतना, जूनियर शाखा के तमाम पदाधिकारी,
क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।