गांवों में खुल रहे शराब ठेके , ग्रामीणो ने किया जमकर विरोध प्रर्दशन
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_95.html
जलालपुर
(जौनपुर) थाना क्षेत्र त्रिलोचन बाजार के खालिसपुर गांव में शनिवार के
दिन खुल रहे शराब के ठेका का ग्रामीणों ने जम कर किया विरोध प्रदर्शन।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी दुकानों को कराया बंद।
बताते
हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शराब की सभी दुकानें राष्ट्रीय
राजमार्ग से दूर हटकर गांवों मे खोली जा रही हैं। जिसके विरोध में गांव के
पूर्व प्रधान श्रीमती उषा राजभर के नेतृत्व में महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे
समेत सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ठेके पर पहुँच कर जमकर बवाल किया।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर घनी आवादी है हम लोगों के घर की बच्चियां व
बहुएं यहां हमेशा रहती हैं हम लोग नहीं चाहते हैं कि यहां पर शराब का ठेके
की दुकान खुले बवाल की सूचना पर तत्काल 100 नंबर की गाड़ी भी मौके पर
पहुंची जब लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो इसकी सूचना स्थानीय थाने पर
दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर SI संतोष कुमार सिंह मैं फोर्स पहुंच कर
शराब की दुकान को बन्द कराया और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।
मौके पर पहुँचे त्रिलोचन बाजार के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग
कुमार वर्मा ने कहा कि घनी आबादी के बीच से शराब के ठेकों को हटाकर दूर
खोला जाए नहीं तो हम लोग लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करने के
लिए बाध्य होंगे। वही पुलिस ने ग्रामीणों को शराब के ठेके को बंद रखने का
आश्वासन दिया।