बहू की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई सास

मछलीशहर। स्थानीय नगर के फूलखां मोहल्ले में  बहू की दुर्घटना से आकस्मिक मौत का सदमा सास बर्दाश्त नहीं कर पाई और बहू की मौत की सूचना पाते ही बीमार सास ने भी दम तोड़ दिया।सास बहू की एक साथ अर्थी उठते देख सभी की आंखें नम हो गयीं । सास बहू के आत्मिक लगाव की चर्चा लोगों की जुबान पर है।
    बताते है कि शुक्रवार की सुबह कस्बे के फूलखां मोहल्ला निवासी हरि प्रसाद जायसवाल की 55 वर्षीय पत्नी अन्नपूर्णा देवी निजी कार्य से रोडवेज की तरफ पैदल ही जा रही थी । वह मोहल्ले से निकलकर जैसे ही मड़ियाहूं पड़ाव से आगे जौनपुर रायबरेली हाइवे पर पहुंची ही थी कि जौनपुर की तरफ से तीव्र गति से आ रहे एक बाइक सवार ने धक्का मारते हुए फरार हो गया।घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।परिजन इस घटना की सूचना मोबाइल से इलाज के लिये इलाहाबाद निजी चिकित्सालय में भर्ती  78 वर्षिय सास चनरा देवी पत्नी राम बरन जायसवाल को दिया । बहू की मौत की सूचना पाते ही सास को अचानक सदमा लग गया।उनकी भी स्थिति देखते ही देखते गंभीर होने लगी तो चिकित्सकों को बुलाया गया।लेकिन लाख प्रयास के बाद भी बचाया नहीं जा सका ।इधर फूलखां मोहल्ले में इसकी सूचना आई तो परिजनों में कोहराम मच गया।शव इलाहाबाद से घर आने पर सास बहू दोनों की अर्थी शुक्रवार को देर शाम एक साथ निकली।सम्वेदना देने और शव यात्रा में शामिल होने के लिये लोगों का तांता लग गया । परिजनों का कहना है कि लम्बी बीमारी के चलते सास की सेवा बहू एक बेटी की तरह कई महीनों से करती रही । जब सास बीमारी से ऊबकर ईश्वर से मौत देने के लिये प्रार्थना करती थीं तो बहू यह कहकर समझाती थी कि मां हमारी इच्छा है कि हम दोनों साथ ही परलोक सिधारे।अकेले नहीं जाने देंगे।परिजन रो रो कर यही कह रहे थे कि हम लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है ऊपर वाला उनकी मजाक में की गयी बात इस तरह सच कर देगा।

Related

news 3027701661474320734

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item