सुलह समझौता से मुकदमों का निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_88.html
जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर में जिला जज
नन्दलाल के निर्देशन में संधिकर्ता डॉ0 दिलीप कुमार सिंह द्वारा मुकदमा
नम्बर 154/16 सुनीता बनाम अवधेश मुकदमा तथा प्रीलिटिगेशन वाद संख्या
06/2016 महेन्द्र मौर्या बनाम भुल्लन मौर्या का निस्तारण सुलह समझौते के
आधार पर कर दिया गया। इस अवसर पर सचिव राहुल आन्नद, समन्वयक राजीव कुमार
पालीवाल तथा प्रीलिटिगेशन पीठ के अध्यक्ष धनन्जय कुमार मिश्रा उभय पक्षकार
तथा उनके अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण के कर्मचारीगण रामजियावन, राजेश कुमार
यादव व मध्यस्थगण संजय उपाध्याय, शत्रुधन मौर्या, रामनाथ राम, बीना
श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।