सिक्के बने छोटे व्यापारियों के लिए सिरदर्द
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_86.html
जौनपुर। व्यापार मण्डल कल्याण समिति की बैठक कल शाम प्रधान कार्यालय कोतवाली चौराहा पर सम्पन्न हुयी जिसमें
मुख्य विषय पर चर्चा हुयी कि वर्तमान समय में व्यापरियो को पूरे जौनपुर
जनपद खुदरा रेचकारी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योकि नोट बन्दी
के समस्या प्राइवेट राष्ट्रीय कृत बैंक एवं डाकखाना से जन समान्य की
परेसानी का फायदा उठाते हुये ज्यादातर खाता धारको को 1,2,5,10 सिक्के का
भुगतान किया उस समय लोग परेशान थे और खुदरा ले लिये सारी रेचकारी
बाजार में दुकानदार को ग्राहको ने दिया लेकिन वही रेचकारी बड़े दुकानदार एवं
बैंक नही ले रहे। जिसके कारण खुदरा एवं फुटकार दुकानदार के यहा काफी
मात्रा में रेचकरी जमा हो गयी है जिससे छोटे दुकानदार एवं रोजमर्रा कमाने
खाने वाले ग्राहक मजदूरी वर्ग रेचकारी लेकर इधर-उधर भटक रहे है लेकिन उन्हे
जरूरत का समान नही मिल रहा है रोज छोटे दुकानदार से वाद विवाद हो रहा है
उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु बैठक आहुत की गयी थी जिसमे यह निर्णय हुआ कि
व्यापार मण्डल के एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से दिनांक 4 अप्रेल को
जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देंगे जिसमें रिजर्व बैंक आफ इण्डिया की उत्तर
प्रदेश शाखा के प्रमुख से की जायेगी व अपने अधिनस सभी बैंको को यह आदेश करे
कि लिचकारी लेने से इनकार न करें यदि इस ज्ञापन पर कोई कार्यवायी नही हुयी
अगर इसे अनसुनी किया तो समिति व्यापारी हित एवं जनहित में विधिक कार्यवाही
करने को मजबूर होगे जिसकी सारी जिम्मेदारी रिजर्व बैंक स्थान बैक एवं
प्रशासन की होगी।
बैठक की अध्यक्षता जावेद अजिम ने किया एवं सभी
सदस्यो को अस्वस्थ किया कि व्यापारीयो एवं आमजन की समस्या जिम्मेदार
अधिकारीयो तक उठायी जायेगी। बैठक का संचालन महामंत्री विकास गुप्ता ने
किया। बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक बैेंकर, साहेब लाल साहू, मनोरजंन गुप्ता,
साबिर अजिम, रेयाज खान उपस्थित रहे।