लखनऊ तक सीधी बस सेवा शुरू कराने का मंत्री ने दिया आश्वासन

 मछलीशहर। स्थानीय तहसील मुख्यालय से लखनऊ तक सीधी बस सेवा से बंचित लोगो की दर्द को भाजपा के पदाधिकारियो एंव कार्यकर्ताओ ने राज्यमन्त्री के सामने रखते हुए अपनी पीड़ा से अवगत कराने के बाद  मंत्री से लोगो को आश्वासन देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय से मछलीशहर होकर लखनऊ तक बस सेवा शुरू कराई जायेगी।जिसे सुनते ही लोगो के चेहरे पर चमक आ गई और लोग जयकारा लगाने लगे।बताते है कि शनिवार को लखनऊ से जिला मुख्यालय जाते समय,नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव का भाजपाइयो ने राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में जोरदार स्वागत किया।स्वागत के दौरान नगर सहित क्षेत्र समस्याओ से भाजपा कार्यकर्ताओ ने मंत्री को अवगत कराते हुए मछलीशहर से लखनऊ तक सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू करवाने की माग किए।नगर में भाजपा कार्यकर्ताओ के उत्साह को देखते हुए कहा की भाजपा सरकार में क्षेत्र का भरपूर विकास कराने का वादा किया।नगरवासियों की मांग पर नगर विकास मंत्री ने मछलीशहर से राजधानी लखनऊ तक अविलम्ब बस सेवा शुरू कराने का आश्वासन दिया । लोगों ने बताया कि वर्तमान मे यहाँ से एक वातानूकूलित रोडवेज बस लखनऊ तक जाती है। लेकिन उसका स्टापेज यहाँ नहीं है। तहसील मुख्यालय रेल सेवा से भी जुड़े नहीं होने के कारण यहां के लोगों को प्रदेश राजधानी तक आने जाने मे काफी परेशानी होती है। लोगों ने रोडवेज भवन का अविलम्ब निर्माण पूरा कराने की भी मांग किया । स्वागत समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कुमार गुप्त  ,भाजपा महामंत्री संतोष जायसवाल  , अभिषेक सिंह, ब्रजेश शुक्ला  , शत्रुघ्न जायसवाल,  बसंत जायसवाल, पवन गुप्ता  , शिरीश गुप्ता  , जितेन्द्र निगम  , डाक्टर खान , शैलेश यादव,  आशीष चौबे  , गिरीश शुक्ला  , नवेन्दू मौर्या  दशरथ विश्वकर्मा  , सरोज भोज्यवाल आदि उपस्थित थे।

Related

news 602260981344886095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item