मध्यस्थता केन्द्र में कार्यरत अधिवक्ताओ को दिया गया मानदेय
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_79.html
जौनपुर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
राहुल आनन्द ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं
मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नन्दलाल की
अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार में मध्यस्थता केन्द्र
में कार्यरत मध्यस्थगण अधिवक्ता को मानदेय वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय ज्ञान प्रकाश तिवारी,
बुद्धिराम, अरविन्द मलिक, एम पी सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार सिंह, बलराज
सिंह, अपर जिला जज गण सहित अन्य समस्त न्यायिक अधिकारीगण राहुल आनन्द सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आर्डिनेटर
मध्यस्थता केन्द्र राजीव कुमार पालीवाल ने किया।
समारोह
में मध्यस्थगण प्रेम प्रकाश मिश्र, सुबास चन्द्र यादव, शत्रुघ्न मौर्य,
संजय कुमार उपाध्याय, रामनाथ राम, विजय शंकर श्रीवास्तव, अखिलेश चन्द्र
श्रीवास्तव, एसएमयूके हसन सिद्दीकी, श्रीमती बीना श्रीवास्तव, एवं डा0
दिलीप कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा मध्यस्थगणों को मा0 जिला जज द्वारा
सम्मानित किया गया।