पुलिस ने पकड़ी गांव की राह
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_72.html
मछलीशहर। पवारा थाने की पुलिस उच्च अधिकारियो के निर्देश मिलते ही गांव की
पगडंडियों की राह पकड़ कर पैदल मार्च किया, जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्य चकित
होते हुए किसी बड़ी घटना होने की अंदाजा लगाने लगे।बताते है कि प्रदेश में
भाजपा की सरकार बनने के बाद पुलिस के उच्च अधिकारियो ने सभी थाना प्रभारियो
को पुलिस बल के साथ गाव का पैदल भ्रमण करने का निर्देश दिए है।ताकि गाव के
जमीनी हकीकत की जानकारी होने के साथ साथ लोगो के मन से भय दूर हो सके और
क़ानून व्यवस्था दुस्त चुस्त हो सके।