माँ की डाट से छुब्द घर से निकला बालक पवारा में बरामद
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_7.html
मछलीशहर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भटेवरा गाव में गुरूवार को माँ की डाट
से छुब्द एक 13 वर्षीय बालक घर से बिना किसी से कुछ बताये ही निकल गया।घटना
के बाद परिजनों ने थाना पवारा में बालक के गायब होने की सुचना दिए।परिजनों
द्वारा मामले को अवगत कराने के बाद पुलिस ने गस्त के दौरान शुक्रवार को
पवारा बाज़ार में बालक को बरामद कर परिजनों को सौप दिया।बताते है कि उक्त
गाव निवासी अखिलेश 13 वर्ष माँ की डाट से इतना छुब्द हो गया की घर से बिना
किसी से कुछ बताये ही निकल पड़ा।देर रात तक बालक के घर वापस न आने पर
परिजनों ने घटना की सुचना पुलिस को दिया।पुलिस बालक के गायब होने की
जानकारी होने पर खोजबीन में जुट गई और शुक्रवार को पवारा बाज़ार से बरामद
करने के बाद परिजनों को सौप दिया।थानाध्यक्ष के अनुसार बालक के रास्ता
भूलने के बाद ऐसा हुआ था।