इश्क में पागल प्रेमी युगल घर-परिवार छोड़कर फरार
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_59.html
जौनपुर। खेतासराय कस्बे के एक प्रेमी युगल प्रेम में पागल होकर घर-परिवार छोड़कर गहना और पैसा लेकर फरार हो गए। ।कस्बा के कोहरउटी वार्ड निवासी यूनियन बैंक के पास चाय विक्रेता दयाराम प्रजापति का बेटा जुगनू और खेतासराय कस्बे एक लड़की को लेकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया है। पीड़ित पक्ष ने मामले की जानकारी खेतासराय पुलिस को दे दी गई है पुलिस आरोपी युवक को खोज रही है दोनों युवक जिला मुख्यालय पर साथ पढ़ते थे। पिछले 1 साल से उनके अंतरंग संबंध चल रहे हैं बेटे की कारस्तानी से परेशान दयाराम प्रजापति चाय की दुकान बंद करके फरार है