अधिशासी अधिकारी ने साफ सफाई का किया औचक निरीक्षण

मछलीशहर। एक तरफ केंद्र व् प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान चलाकर जगह जगह साफ सफाई करने के लिए लोगो को प्रेरित कर रही है वही पर दूसरी तरफ नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई के लिए लगाये गए लोगो पर इसका कोई असर नही पड़ रहा है। नगर में स्वच्छता अभियान में गति प्रदान करने के लिये अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह साफ सफाई का औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया । नगर को स्वच्छ रखने के लिये सभासदों व नगर पंचायत कर्मचारियों में जागरूकता पैदा करने में जुट गये हैं ।
         अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह ने शनिवार को भोर में ही नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े,चुंगी चौराहा, रोडवेज , बरईपार चौराहा, सुजानगंज चौराहा, जंघई चौराहा, कजियाना मोहल्ला, चौहट्टा, सराय, आदि मोहल्ले का आकस्मिक निरीक्षण किया।कजियाना मोहल्ले मे नाली की सफाई न होने से नाराज अधिशासी अधिकारी ने सफाईकर्मी पप्पू को कड़ी फटकार लगाया । उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यदि साफ सफाई में कोई लापरवाही बरती गयी तो कार्यवाही होगी।नगरवासियों से अनुरोध किया कि कूड़ा सड़कों पर न फेंककर कूड़ेदान में ही कूड़ा फेकें।सभासदों से स्वच्छता अभियान में हिस्सेदारी लेकर अपने वार्डों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें । निरीक्षण के दौरान लिपिक मुश्ताक खां , मनोज चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे।

Related

news 6140193676777423355

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item