आसमान से बरस रही है आग, सड़को पर पसरा सन्नाटा
https://www.shirazehind.com/2017/04/blog-post_51.html
जौनपुर। लागातार मौसम तल्ख होता जा रहा है आज अप्रैल की पहले दिन सुबह नौ बजे से तपन इतनी तेज हो गयी तीन बजे तक तापमान 41 डिग्री पार कर गया था। लोग अपनी जान बचाने के लिए अपने घरो में ही कैद रहना मुनासिब समझा। जिसको जरूरी कार्य था वही बाजार कचेहरी और सरकारी दफ्तरो में दिखाई पड़े। भीषण गर्मी के कारण पूरे दिन गुलजार रहने वाली सड़के सुनी रही। उधर कलेक्टेªट परिसर का माहौल किसी छुट्टी वाले दिन की तरह दिखाई पड़ा। कार्यालयो में अफसर बाबु और कर्मचारी तो तैनात दिखे लेकिन वादकारी व अन्य सरकारी काम से आने वाले लोग नदारत दिखे। गर्मी से राहत पाने के लिए पंखा कुलर एसी में ही रहे। जो लोग बाहर थे वे पेड़ो की छाव में ही रहे। गर्मी ने अपना विकराल रूप ले लिया है ऐसे में नगर पालिका व अन्य समाजसेवी संस्थाओ द्वारा चलाई जाने वाली पौशाला अभी तक क्रियाशील नही हुई है। ऐसे में राहगीर अपनी प्यास बुझाने के लिए रेस्तरा व चाय पान की दुकानो का रूख करना पड़ रहा है।